
जमशेदपुर. दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को झारखंड के जमशेदपुर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी भूषण कुमार ने आतंकवादी बता दिया. हेलमेट चेकिंग के दौरान उनकी नजर एक युवक के बाइक में लगे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर पर गयी और वो भड़क गए. बाद में बवाल बढ़ता देख भूषण ने माफ़ी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने भूलवश ऐसा कहा. भूषण ने कहा कि वो भी सिद्धू के फैन है, उन्होंने सिद्धू की तस्वीर को लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर मान ली थी.
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को झारखंड के जमशेदपुर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी भूषण कुमार ने आ’तंक’वादी बता दिया. हेलमेट चेकिंग के दौरान उनकी नजर एक युवक के बाइक में लगे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर पर गयी और वो भड़’क गए. बाद में ब’वाल बढ़ता देख भूषण ने माफ़ी मांगते हुए… pic.twitter.com/SEtOrttG01
— Ranchi LIVE (@ranchilivenews) August 22, 2023