HeadlinesJharkhandRanchi

रांची को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक रबिंद्र भवन की सौगात, मंत्री सुदिव्य सोनू ने रबिंद्र भवन के उद्घाटन को लेकर जारी अटकलों पर लगाया विराम

155 करोड़ रुपये की लागत से पुराने टाउन हॉल के स्थान पर निर्मित यह बहुउद्देशीय सांस्कृतिक केंद्र, न केवल एक भवन है, बल्कि यह राज्य की कलात्मक और साहित्यिक आकांक्षाओं का प्रतीक है।

Ranchi. रांची में बहुप्रतीक्षित और भव्य रबिंद्र भवन का निर्माण अब पूर्ण हो चुका है, जो राज्य की कला और संस्कृति को एक नई दिशा देने के लिए तैयार है। 155 करोड़ रुपये की लागत से पुराने टाउन हॉल के स्थान पर निर्मित यह बहुउद्देशीय सांस्कृतिक केंद्र, न केवल एक भवन है, बल्कि यह राज्य की कलात्मक और साहित्यिक आकांक्षाओं का प्रतीक है। रबिंद्र भवन के उद्घाटन को लेकर जारी अटकलों पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू का बड़ा बयान आया है। मंत्री सुदिव्य सोनू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सूचित करते हुए कहा है कि रांची के कचहरी स्थित नवनिर्मित रबींद्र भवन अब आमजनों के लिए पूरी तरह तैयार है। यह भवन भारत के सबसे बड़े एवं अत्याधुनिक कला केंद्रों में से एक है, जो आने वाले समय में सांस्कृतिक गतिविधियों, कला प्रदर्शनों और विविध मंचीय प्रस्तुतियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।

मंत्री ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ इसके रख-रखाव, संचालन व्यवस्था तथा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को सुचारू करने हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। सुदिव्य सोनू ने निरिक्षण के बाद कहा कि जल्द ही रबींद्र भवन रांची शहर और पूरे झारखण्ड के सांस्कृतिक क्षितिज पर एक नई पहचान स्थापित करेगा।

1,500 सीटों वाला अत्याधुनिक ‘रविंद्र भवन’, सांस्कृतिक गतिविधियों का बनेगा नया केंद्र

आपको बता दे कि रबिंद्र भवन का मुख्य आकर्षण इसका 1,500 लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक मुख्य सभागार है, जो विश्व स्तरीय मंचीय प्रस्तुतियों, नाटकों और संगीत समारोहों के लिए अनुकूल है। इसमें एक बहुउद्देशीय सामुदायिक हॉल भी शामिल है, यह 500 लोगो की क्षमता वाला है, जिसे आवश्यकतानुसार तीन अलग-अलग स्थानों में विभाजित किया जा सकता है। एक ऑडिटोरियम है, जिसकी क्षमता 1200 लोगो की है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए, बाहर से आने वाले कलाकारों और गणमान्य अतिथियों के लिए 24 वीआईपी कमरों की व्यवस्था की गई है, जिनमें जिम जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। भवन के परिसर में एक अत्याधुनिक पुस्तकालय, आर्ट गैलरी, म्यूजिक रूम और एक फूड कोर्ट/रेस्तरां भी बनाया गया है। यह भवन राँची में सबसे बड़ी पार्किंग सुविधाओं में से एक प्रदान करता है, जिसमें लगभग 240 से 570 कारों और 350 से 390 दोपहिया वाहनों को समायोजित करने की क्षमता है।भवन में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसी प्रणालियाँ लगाई गई हैं। रबिंद्र भवन की आधारशिला 2 अप्रैल, 2017 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा रखी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button