
Ranchi. रांची के हिंदपीढ़ी और नयाटोली के बीच हरमू नदी पर एक अत्याधुनिक हाई-लेवल ब्रिज के निर्माण की योजना तैयार की गई है, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और रांची वासियो का हरमू तक जाने में लगने वाला समय भी बचेगा। यह परियोजना शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य हरमू, कडरू और सहजानंद चौक से हिंदपीढ़ी और मेन रोड की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है।
पथ निर्माण विभाग ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने हेतु कंसल्टेंट एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है। विभाग ने योग्य एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्हें 60 दिनों के भीतर DPR प्रस्तुत करना होगा, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके। DPR में भू-अर्जन संबंधी रिपोर्ट भी शामिल होगी, क्योंकि परियोजना के लिए आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
यह पुल डीएवी कपिलदेव की ओर से कडरू होते हुए मेन रोड जाने के वर्तमान घुमावदार मार्ग की समस्या को ना केवल समाप्त कर देगा, बल्कि रांची शहर के आंतरिक मार्गों पर यातायात का दबाव भी कम करेगा।
यह उल्लेखनीय है कि इस पुल के निर्माण की योजना कई साल पहले बनाई गई थी और इसके लिए टेंडर भी जारी किए गए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से काम आगे नहीं बढ़ पाया था। अब, राज्य सरकार ने इस परियोजना को फिर से प्राथमिकता दी है, और पुल के निर्माण के बाद सड़क चौड़ीकरण के प्रयासों में भी तेजी लाई जाएगी।



