
रांची: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये प्रवेश मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में अंतर विभागीय समिति गठित कर जांच करने और दोषियों के खिलाफ सीआईडी को एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सरकारी/निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में UG तथा PG के चिकित्सा पाठ्यक्रमों में गलत जाति/स्थाई निवासी एवं EWS प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रवेश लेने के संबंध में अंतर विभागीय समिति गठित कर इसकी जांच करने का निर्देश दिया है तथा जांच प्रतिवेदन के आलोक में सीआईडी द्वारा एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने Stray Round काउंसलिंग की तिथि बढ़ाने हेतु भारत सरकार को पत्र भेजने का निर्देश दिया है ताकि जांच के उपरांत Stray Round की काउंसलिंग की जा सके।



