
नई दिल्ली/रांची. चुनाव आयोग ने आज घाटशिला उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। घाटशिला में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटो की गिनती 14 नवंबर को होगी। घाटशिला उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जायेगी। उम्मीदवार 21 अक्टूबर (मंगलवार) तक अपना नामांकन भर सकते है। नामांकन की स्क्रूटनी 22 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि राजनैतिक दलों को अपने उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी देनी होगी।
BYE ELECTION IN 08 ACs OF 07 STATES/UT
Details 👇 #ByeElections pic.twitter.com/Eunli9FrMF
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
घाटशिला के 2,55,823 मतदाता करेंगे वोट
घाटशिला उपचुनाव में 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे 1,24,899 पुरुष एवं 1,30,921 महिला मतदाता शामिल है। घाटशिला में कराये गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,456 मतदाता बढ़ गए है, जिसमें 1,585 पुरुष एवं 2871 महिला मतदाता है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 2 सितम्बर को हुए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 2,51,367 थी, जो अब बढ़कर 2,55,823 हो गई है। प्रारूप प्रकाशन में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,23,314 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1,28,050 थी जो अंतिम प्रकाशन में क्रमशः बढ़कर 1,24,899 एवं 1,30,921 हो गई है।



