HeadlinesJharkhandRanchi

राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण के साथ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, बिना नेता के ही पहुंचे बीजेपी विधायक, विधायकों में बंटी जिम्मेदारियां

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी परिवारवादी नहीं है। जो होगा वो सर्वसम्मति से चुना जाएगा।

रांची. षष्टम झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल ने सरकार के कामकाज और योजनाओ को बताया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव आया, शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार (25 फरवरी) के सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी।

बिना नेता प्रतिपक्ष के चला सदन

झारखंड की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विधायक आज बिना नेता के ही सदन पहुंचे। बीजेपी विधायक अबतक अपने विधायक दल का नेता नहीं चुन सके है। नेता प्रतिपक्ष के सवालों से भाजपा विधायक बचते नजर आये और गोलमटोल जवाब दिया। नेता प्रतिपक्ष के मामले में बोलते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी परिवारवादी नहीं है। जो होगा वो सर्वसम्मति से चुना जाएगा।

विधायकों को मिली जिम्मेदारी

बजट सत्र के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने स्टीफन मरांडी, सीपी सिंह, निरल पूर्ती, रामचंद्र सिंह, नीरा यादव सह सभापति मनोनीत किया। कार्य मंत्रणा समिति कि घोषणा करते हुए सभापति रविंद्रनाथ महतो ने स्वयं को अध्यक्ष, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, नवीन जायसवाल, निरल पूर्ती, अरूप चटर्जी, जनार्दन पासवान को सदस्य के रूप में मनोनीत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button