
रांची. झारखंड में युवाओ के लिए 18 फरवरी का दिन ‘शुभ मंगल’ होने वाला है। कल राज्य की हेमंत सोरेन सरकार 289 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटेगी। अभ्यर्थियों के बीच गार्डन अधीक्षक, वेटरनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक के पदों के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे से प्रोजेक्ट भवन के दुसरे तल में आयोजित किया जाएगा। नगर विकास विभाग के नागरिक प्रशासन निदेशालय ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। निदेशालय के सहायक निदेशक अंशु कुमार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को समय पर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
कल ही मिल सकता है जेपीएससी अध्यक्ष
झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर भी कल मुहर लग सकती है। कल शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग है। कैबिनेट मीटिंग में ही नए जेपीएससी अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव आ सकता है।