
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज साहिबगंज पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड बनने के बीस साल बाद भी संथाल परगना का विकास नहीं हुआ है. हमारी सरकार को अभी तीन वर्ष ही हुआ है. अगले दो वर्षो में संथाल क्षेत्र का कायाकल्प किया जायेगा. ये क्षेत्र शुरू से पिछड़ा रहा है, मगर कभी किसी सरकार ने इस क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया. सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी को ‘बाहरी’ बताते हुए कहा कि झारखंड राज्य लेने में 30 से 40 साल लगा है. और इन बाहरियों को सत्ता से बाहर करने में 20 साल लग गया. ये जो बहरी लोग है, वो इस राज्य के मूल वासियों के दर्द को कभी नहीं समझेंगे? ये लोग केवल साजिश करते रहते है. छल, बल और धन का प्रयोग कर हमें बरगलाने का प्रयास करते है. जो इन बाहरियों के सामने नहीं झुकता है, उन्हें झूठे केस में फसाने और जेल भेजने का काम करते है. सीएम हेमंत सोरेन ने संथाल परगना के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब तक जेएमएम रहेगा, तब तक इन बाहरियों के किसी मंसूबे को कामयाब होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि ये इतने षड्यंत्रकारी है कि इनसे लड़ना आसान नहीं है. लेकिन यदि हम कमर कस लें तो इन्हे हराना भी मुश्किल नहीं है.