HeadlinesJharkhandRanchi

कल से राजभवन की सुंदरता का आम लोग भी कर सकेंगे दीदार, सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेगा राजभवन उद्यान

राजभवन के गेट नंबर दो से आम लोग उद्यान में प्रवेश कर सकेंगे।

रांची. झारखंड का राजभवन उद्यान आम लोगो के लिए छह फरवरी से खोल दिया जाएगा। 12 फरवरी तक आम लोग राजभवन की सुंदरता का दीदार कर सकेंगे। आम लोगो को सुबह दस बजे से दोपहर के एक बजे तक राजभवन में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे तक उद्यान को खाली करना होगा। प्रवेश द्वार पर आम लोगो की जांच की जाएगी। इसके लिए उन्हें वैद्य पहचान पत्र लाना होगा। उद्यान में घूमने के लिए अधिकतम एक व्यक्ति को तीस मिनट का समय मिलेगा। राजभवन के गेट नंबर दो से आम लोग उद्यान में प्रवेश कर सकेंगे।

20 हजार से अधिक गुलाब के फूल बढ़ा रहे है उद्यान की सुंदरता

52 एकड़ में फैले राजभवन के उद्यान में करीब 20 हजार किस्मो के गुलाब के फूल लगाए गए है। इसके अलावा यहां सैंकड़ो मौसमी फूल पौधे भी है। उद्यान में कृत्रिम ओक्टोबस, कृत्रिम पहाड़, झरने, दीवारों पर आकर्षक सोहराय चित्रकला, महापुरुषों एवं शहीदों की प्रतिमाएं, मिग विमान, कल्पतरु, इलाइची, स्ट्रॉबेर्री, काजू, जामुन, कपूर सहित कई वनस्पतियो के पौधे भी है। उद्यान में नौ म्यूजिकल फव्वारे है। उद्यान में लोटस ब्रिज, बिरसा मंडप और चिल्ड्रन पार्क भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button