
रांची. छठी विधानसभा और हेमंत सरकार 2.0 कार्यकाल का पहला विधानसभा सत्र सोमवार (9 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। इस सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, विधायकों का शपथ ग्रहण, द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा। इसके साथ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। आज इस संबंध में सत्ताधारी दलों के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। बैठक के दौरान रविंद्रनाथ महतो को दोबारा सर्वसहमति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया।
विधानसभा सत्र के दौरान तैनात रहेंगे 1000 जवान, ड्यूटी के दौरान फोन इस्तेमाल किया तो नप जाएंगे
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान रांची पुलिस के एक हज़ार से ज्यादा जवान राजधानी की विधि व्यवस्था में तैनात रहेंगे। विधानसभा परिसर में चार लेयर का सुरक्षा घेरा होगा, इसकी जिम्मेदारी 15 इंस्पेक्टर और 06 डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों के कंधो पर होगी। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका लिए जवानो को विशेष ट्रेनिंग दी गयी है। विधानसभा जाने वाले मार्गो और सहायक सड़को में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की गयी है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक स्मूथ रहे, इसके लिए ट्रैफिक के जवानो को बैरिकेडिंग वाले सड़को में लगाया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस पदाधिकारियों और जवानों से कहा गया है कि गैर जरूरी या मनोरंजन के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए जाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।