
रांची. झारखंड में समय से पूर्व ही विधानसभा चुनाव कराये जा सकते है। चुनाव की संभावनाओं को टटोलने के लिए आज से दो दिनों तक रांची में चुनाव आयोग की टीम मंथन करेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ टीम इस बात की संभावनाओं को तलाशेगी कि क्या झारखंड में विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के साथ ही करा लिया जाए। टीम में सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर नितेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा शामिल है। आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ अधिकारियों की मीटिंग होने वाली है। 11 जुलाई को पतरातू में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की टीम बैठक करेगी। सूत्रों के मुताबिक़ झारखंड में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे। कल जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसका निर्णय होगा। टीम झारखंड में पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर आगे का फैसला करेगी।