
रांची. 1 जून को लोकसभा चुनाव के सांतवे और अंतिम चरण का मतदान होना है। झारखंड के तीन लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा। जिन सीटों पर मतदान होगा उनमे गोड्डा, दुमका और राजमहल सीट शामिल है। इन लोकसभा सीटों में 53,23,886 मतदाता 52 उम्मीदवारों की किस्मत का कल फैसला करेंगे। तीनो लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 6258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान संपन्न कराने के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
बात उम्मीदवारों की करे तो तो इंडिया गठबंधन की ओर से दुमका से जेएमएम के नलिन सोरेन, राजमहल से जेएमएम के विजय हांसदा और गोड्डा से कांग्रेस के प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए से बीजेपी ने ही तीनो सीटों पर उम्मीदवार उतारे है। भाजपा ने दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी को उम्मीदवार बनाया है।