
दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी राष्ट्रिय संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी ने इसे ‘मोदी की गारेंटी’ नाम से जारी किया है। 76 पन्नो के इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विगत 10 वर्षो में किये गए कार्यो और आने वाले पांच वर्षो के लिए निर्धारित कार्यो के लक्ष्य के बारे में बताया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने, एक देश एक चुनाव कराने संबंधी कई वादे किये है। आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया। पीएम के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi, केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah, रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh व वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman की गरिमामयी उपस्थिति व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda
की अगुवाई में लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया।… pic.twitter.com/fOYhyg0Qee— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) April 14, 2024