
नयी दिल्ली. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के चुनाव परिणामो ने इंडिया गठबंधन की नींद उड़ा दी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. यहां बीजेपी बेहद कम सीटों पर जीत पायी है. मगर मोदी की सुनामी ने तीन राज्यों में कांग्रेस को सरकार से बाहर कर दिया है. अबतक के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी को 166 और कांग्रेस को 63 सीटे मिली है. राजस्थान में बीजेपी को 116 और कांग्रेस को 68 सीटे मिली है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 56 और कांग्रेस को 32 सीटे मिली है. तेलंगाना में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है. यहां कांग्रेस को 63, बीआरएस को 39 और बीजेपी को 10 सीटे मिली है.