
केंद्र की मोदी सरकार ने हज यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. अल्पसंख्यक मामलो के मंत्रालय ने हज नीति जारी की है, जिसके तहत अब हज यात्रियों को हज के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. अब हज करने की तमन्ना रखने वाले निःशुल्क ही हज का आवेदन दे पाएंगे. ऐसा पहली बार होगा जब हज के आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. इससे पहले हज यात्रा के आवेदन के लिए तीन सौ रुपये प्रति व्यक्ति देना पड़ता था. इसके अलावा देश में हज यात्रा के लिए प्रस्थान स्थलों को भी बढ़ा दिया गया है. अब रांची से भी हज के लिए सीधी फ्लाइट उड़ान भरेगी. रांची के अलावा 24 अन्य शहरो से भी हज के लिए विमान उड़ान भरेगी. जिन शहरो से हज की सीधी उड़ान होगी, उनमे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, रांची, श्रीनगर, गया, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल है. केंद्र सरकार का मानना है कि नयी हज नीति से प्रति हज यात्री पचास हज़ार रुपये खर्च में कमी आएगी.