
मेदिनीनगर. ओडिशा के संबलपुर से चलकर जम्मू जा रही संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309) में भीषण डकैती हुई है. हथियारबंद अपराधियों ने झारखंड के लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच स्लीपर कोच S9 को निशाना बनाया और दस लाख नकद और जेवर लेकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद ट्रेन घंटो डालटनगंज स्टेशन पर रुकी रही, जहां यात्रियों ने वारदात के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए करीब 10-12 अपराधी बोगी में सवार हुए थे. सभी के पास बंदूक थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों में एक नाबालिग था, बाकी सब कि उम्र 22-25 साल के बीच होगी. रात 10.22 मिनट में ट्रेन लातेहार स्टेशन से रवाना हुई, और बरवाडीह स्टेशन 11 बजे पहुंचती. इससे पहले ही लुटेरों ने बोगी में लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया. यात्रियों के साथ ना केवल लूटपाट की गयी, बल्कि महिला यात्रियों और बुजुर्गो के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. बंदूक की बट से दो यात्रियों को घायल कर दिया गया. रेलवे मंत्रालय अब पूरे मामले की जांच कर रहा है.