
जमशेदपुर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज जमशेदपुर पहुंचे है। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो पूरे देश ने जश्न मनाया, मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए था। प्रधानमंत्री को भी होना चाहिए था, लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? क्योंकि वे आदिवासी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा को 1 भी सीट झारखंड से मिली तो यह दमन और बढ़ेगा। अगर आपने कमल का बटन दबाया तो हेमंत सोरेन को जेल में रहना पड़ेगा। लेकिन, अगर आपने INDIA गठबंधन का बटन दबाया तो 4 जून को नतीजे आएंगे और 5 जून को हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे। रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी पत्नी सुनीता के साथ शामिल हुए।
मोदी जी ने बहुत कोशिश, मुझे बेल ना मिले:
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि मैं जेल से सीधा आप लोगों के बीच आ रहा हूं। एक दिन मैं जेल के सेल में बैठा था। वहां हर सेल में टीवी उपलब्ध है। टीवी में देखा सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार करने की मोहलत दे दी। मैं तो हैरान था। मोदी जी ने कितनी कोशिश की, कि मुझे बेल ना मिले। मेरे ऊपर बजरंग बली का आशीर्वाद है।
ना दिल्ली की सरकार, ना पंजाब की सरकार गिरी:
केजरीवाल ने कहा, अब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जी जेल में हैं। मोदी जी ने जिस मंशा से मुझे और हेमंत जी को जेल में डाला था। उनकी सोच थी कि मेरी पार्टी टूट जाएगी। सरकार गिर जाएगी। विधायक खरीद लूंगा। JMM तोड़ दूंगा। विधायक खरीद लूंगा। पूरा उल्टा हुआ। भगवान सब देख रहा है। दिल्ली के अंदर पार्टी के बिखरने की बजाय हम सब एकजुट हो गए। ना दिल्ली की सरकार गिरी। ना पंजाब की सरकार गिरी।