
रांची. अवैध हथियार के साथ पकड़े गये सलमान खान के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी गई है. यह मंजूरी रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा ने दिया. हिंदपीढ़ी में रहनेवाले सलमान खान को कांके पुलिस ने इसी साल 28 जून को पकड़ा था. उसके खिलाफ कांके थाने में (कांड संख्या 175/23 दिनांक 28.6.23) प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लूट के मोबाइल के साथ पकड़े गये सलमान की निशानदेही पर पुलिस ने पतरातू पुल के रेण्डो गांव के पास एक झाड़ी में छुपा कर रखी गई एक देशी पिस्टल बरामद की गई थी. पुलिस अनुसंधान में सलमान पर लगे इल्जाम सही साबित हुये. इसके बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस चलाने की अनुमति दे दी है.