
डुमरी: झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) प्रमुख सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो, आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत और पूर्व विधायक उमाकांत रजक पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी बैजनाथ महतो का अपहरण करने और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. सूर्य सिंह बेसरा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी की ओर से 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करने वाले बैजनाथ महतो का आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और गोमिया से आजसू के विधायक लंबोदर महतो ने 20 अगस्त को अपहरण किया और जबरन डरा-धमका कर उनसे नाम वापस लेने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं, नाम वापस लेने के साथ ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बैजनाथ महतो को करोड़ो रूपये का प्रलोभन भी दिया और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी का समर्थन करने की घोषणा करने का भी दबाव बनाया. सूर्य सिंह बेसरा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि ये ना केवल एक घृणित कार्य है, बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी स्पष्ट उल्लंघन है.
उधर, झारखंड पीपुल्स पार्टी की ओर से खड़े उम्मीदवार बैजनाथ महतो ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया.
नामांकन के बाद बैजनाथ महतो ने कहा कि उनकी ओर से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को पूरा समर्थन रहेगा. सूर्य सिंह बेसरा द्वारा लगाया गए आरोपों पर बैजनाथ महतो ने कहा कि वे आजसू के सिपाही है और सुदेश महतो के कहने पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.