
‘अगली बार किसी अनपढ़ को वोट मत देना’.. ऐसा बोलते हुए Unacademy के पूर्व लेक्चरर करण सांगवान का वीडियो अबतक तो आपने देख ही लिया होगा. नहीं देखा तो एक बार फिर देख लीजिये. यूट्यूब से लेकर हर जगह मौजूद है. उस वीडियो के बाद करण की जिंदगी बदल गयी. इस एक वाक्य ने उनसे उनकी नौकरी छीन ली, मगर करण के साथ सिर्फ इतना ही नहीं हुआ. केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए करण सांगवान ने जो वीडियो बनाया था, उसके बाद उन्हें Unacademy से तो निकाला ही गया. साथ ही उन्हें इसके बाद काफी मुसीबतो और परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने जिंदगी में पहली बार इतना तनाव महसूस किया.
मगर जब शिक्षक पर आंच आयी, तो शिष्य कहां चुप बैठने वाले थे. करण सांगवान के यूट्यूब चैनल में रातो रात एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए. छात्रों ने टीचर को जमकर सम्मान दिया. उधर, Unacademy को लाखो छात्रों ने अपने मोबाइल से uninstall कर दिया. हाल ही में करण सांगवान ने नौकरी से निकाले जाने के बाद पहली बार अपना वीडियो पोस्ट किया, जिसमे उन्होंने 19 अगस्त, रात 8 बजे छात्रों के लिए एक डेडिकेटेड वीडियो पोस्ट करने का ऐलान किया. इस एक वीडियो को 2 लाख 64 हज़ार लोगो ने देखा और 37000 छात्रों ने इसे लाइक किया.
करण सांगवान आज रात आठ बजे एक वीडियो पोस्ट करने वाले है, जिसमे वो नौकरी से निकाले जाने के बाद उनके साथ क्या क्या हुआ. उसे विस्तार से बताएंगे. छात्रों को उनके इस वीडियो का इंतज़ार है. आप भी करण सांगवान का वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते है.