
प्यार दीवाना होता है! आज तक आपने ये बस सुना होगा. मगर इसकी दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक महिला अपने 6 साल के बच्चे के साथ पोलैंड से हज़ारीबाग़ आ गयी और वजह थी, दोनों के बीच का प्यार. महिला जिद पे अडी है, या तो वो अपने प्रेमी के साथ हज़ारीबाग़ में ही बस जायेगी. या अपने प्रेमी को लेकर हज़ारीबाग़ से पोलैंड चली जायेगी. दरअसल ये पूरा मामला हज़ारीबाग़ के खुटका गांव का है. यहां शादाब मल्लिक से मिलने के लिए उसकी प्रेमिका बेरब्रा पोलाक अपने 6 साल की बेटी एनिया पोलाज के साथ हज़ारीबाग़ के खुटका गांव आ गयी है.
View this post on Instagram
बेरब्रा पोलाक ने बताया कि शादाब के साथ उसकी बातचीत इंस्टाग्राम में शुरू हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने साथ रहने का निश्चय कर लिया. फिर क्या था, बेरब्रा शादाब से मिलने के लिए बेताब हो गयी और इंडिया चली आयी. यहां नयी दिल्ली एयरपोर्ट पर खुद शादाब उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे. दोनों ने पहले दिल्ली में जमकर मस्ती की, फिर शादाब के माता पिता को मनाने के लिए बेरब्रा हज़ारीबाग़ आ गयी. फिलहाल बेरब्रा हज़ारीबाग़ में ही है और अपने प्रेमी और बेटी के साथ रह रही है. बेरब्रा और शादाब के रिश्तो को लेकर उनके परिजन भी खुश है. दोनों की जल्द निकाह कराने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद ये तय किया जाएगा कि बेरब्रा और शादाब हज़ारीबाग़ में रहेंगे या पोलैंड वापस जायेगे.
View this post on Instagram
पोलैंड की बहु को लेकर हज़ारीबाग़ के लोगो के बीच भी चर्चा हो रही है. हर कोई बेरब्रा और शादाब के रिश्तो की बातें कर रहा है. शादाब पेशे से कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क इंजीनियर है. शादाब पांच भाई बहन में तीसरे स्थान पर है. शादाब की दो बड़ी बहनो की शादी हो गयी है.
View this post on Instagram
बेरब्रा को मिला है चार साल का वीजा: बेरब्रा को भारत आने के लिए चार साल का वीजा मिला है. बेरब्रा ने अपने वीजा सहित अन्य कागजात हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को भी सत्यापन के लिए दिया है. जो कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें वापस दे दिया जाएगा.