HeadlinesJharkhandRanchi

सावधान! खतरनाक संक्रामक बिमारी की चपेट में आ रहे रांची के बच्चे, बड़ों में भी संक्रमण फैलने का खतरा, जानिये पूरी खबर..

RANCHI: राजधानी रांची में इन दिनों तेजी से मिजिल्स और चिकेन पॉक्स फैल रहा है. किशोर और बच्चे इसकी चपेट में आ रहे है. इसमें सबसे पहले बुखार हो रहा है. इसके बाद शरीर में बड़े-बड़े या छोटे-छोटे दाने निकल जा रहे है. फिर इसमें खुजली और जलन की समस्या हो रही है. कई बच्चों को उलटी और दस्त की भी समस्या हो रही है. बीमार बच्चो को लेकर अभिभावक अस्पताल पहुंच रहे है. यह समस्या वायरल संक्रमण की वजह से होती है. इसीलिए डॉक्टर परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमितों से दूर रहने की सलाह दे रहे है. वहीं, होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. यूएस वर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण ऐसी समस्या होने लगती है. इसमें शरीर में दाने निकल आते है. होमियोपैथी में इसकी कारगर दवा मौजूद है. संक्रमितों को तीन से चार दिन की खुराक देने से राहत मिल जाती है.

बच्चों का कराया गया है टीकाकरण:

बच्चों को खसरा या मिजिल्स जैसी बीमारी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया गया है. राज्य के सभी जिलों में इस अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को रूबेला का टीका दिया गया है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि चिकन पॉक्स और मिजिल्स से पीड़ित बच्चों को परामर्श दिया जा रहा है. लक्षण के आधार पर दवाएं भी दी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इस समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.

क्या है बचाव?

बच्चों को टीका जरूर लगवाएं. चिकन पॉक्स और मिजिल्स बेहद संक्रामक बीमारी है. ये बीमारी संक्रमित मरीजों के खांसने, छींकने, छूने, हाथ मिलाने, थूकने, फोड़े-फुंसी से निकले द्रव और कपड़े इत्यादि से आसानी से एक मरीज से दूसरे में फैल सकता है. इसीलिए संक्रमित मरीजों से दूर रहें. अगर संक्रमित मरीजों से दूर रहना व्यवहारिक ना लगे, तो घर में केवल एक सदस्य मरीज के आसपास रहे. जिससे बाकी सदस्यों को बीमारी ना हो. अगर आप किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आये है, तो इलाज पूरा होने तक दूसरे लोगों से ना मिले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button