
धनबाद. धनबाद मंडल कारा के अंदर शूटआउट की वारदात से सनसनी फ़ैल गयी है. विधायक पूर्णिमा सिंह के पति नीरज सिंह की हत्या के आरोपी गैंगस्टर अमन सिंह को जेल के अंदर ही गोलियों से भून दिया गया है. अमन सिंह को 9 गोली लगी और उसकी तत्काल मौत हो गयी. इस अत्यंत संवेदनशील जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचा, जेल के अंदर झड़प कैसे हुई? इन पहलुओं की जांच के लिए राज्यस्तरीय टीम को धनबाद भेजा गया है. अमन सिंह मूल रूप से यूपी का रहना वाला था, और पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद था.
4 दिन पहले धनबाद जेल में हुई थी छापेमारी: धनबाद मंडल कारा में गैंगवार और शूटआउट की खबर ने सबको हिला कर रख दिया है. जेल की सुरक्षा में सेंधमारी कैसे हुई, ये तो जांच का विषय है. मगर खबर यह भी है कि धनबाद जेल में 4 दिन पहले ही छापेमारी हुई थी. बावजूद इसके जेल के अंदर हथियार ले जाकर अमन की हत्या की वारदात ने जेलों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है.