
झारखंड बंद का आज दूसरा दिन है. 60-40 के खिलाफ जेएसएसयू ने दो दिवसीय झारखंड बंद बुलाया था. मगर राजधानी रांची में बंद की हवा निकल गयी. शहर में माहौल दिनभर सामान्य रहा. सड़को पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य रही. रविवार और झारखंड बंद दोनों एक साथ होने के बावजूद दुकाने खुली रही. हालात ऐसे थे, कि राजधानी की हृदयस्थली अल्बर्ट एक्का चौक की दुकाने जहां शनिवार शाम तक बंद थी. वे दुकाने भी आज दिनभर खुली रही. बाजार में आज दोपहर में भी भीड़ देखने को मिली. रांची के दुकानदारों और कारोबारियों ने बंद को सिरे से नकार दिया. रांची में बंद का कोई असर नहीं हुआ.
एनएच और हाइवेज बने निशाना: पहले दिन फ्लॉप हुए बंद को देखते हुए बंद कार्यकर्ताओ ने आज अपनी रणनीति को बदलते हुए राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रिय राजमार्गो और हाईवेज़ को निशाना बनाया. रांची की बात करे तो बुंडू से लेकर रहे, सोनाहातू तक कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रिय राजमार्ग और हाइवेज को ब्लॉक कर दिया. जिससे लोग जाम में फंस गए. शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण इलाको में बंद का छिटपुट असर देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में जबरन बंद कार्यकर्त्ता सड़क यातायात को बाधित करते दिखे.