घर घर खुशहाली: हेमंत सरकार पूजा से पहले महिलाओ के खातों में भेजेगी मइयां सम्मान योजना की राशि, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को भी एकमुश्त मिलेगा तीन माह का पेंशन, 15 सितंबर से शुरू हो जायेगी राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया
मइयां सम्मान योजना के लिए जिलों को भेजे गए 9600 करोड़ रुपये, पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में भी सरकार डालेगी राशि

रांची. राज्य की अबुआ सरकार ने मइयां सम्मान योजना के 50 लाख से अधिक और पेंशन योजना के 11.75 लाख लाभुकों के खाते में राशि डालने का निर्णय लिया है। मइयां योजना के तहत सितंबर माह की राशि दुर्गा पूजा से पहले अगले हफ्ते ही महिलाओ के खातों में भेज दी जाएगी। वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की भी तीन माह की राशि एक मुश्त अगले हफ्ते लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी। इसके लिए 9600 करोड़ रुपये जिलों को पहले ही दिए जा चुके हैं। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जिलों को दिशानिर्देश जारी कर दिया हैं। 15 सितंबर के बाद राशि ट्रांसफर का काम शुरू हो जाएगा।
दीपावली और छठ के त्योहार से पहले अक्टूबर और नवंबर माह की राशि भी दी जाएगी। मइयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाते हैं। पेंशन योजनाओं के लाभुकों को तीन महीने की पेंशन एक साथ मिलेगी, यानी 3000 रुपये प्रति व्यक्ति। इसमें कुल 11,75,646 पेंशनधारी शामिल हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के पेंशनधारी को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 40 साल से अधिक उम्र की विधवाओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 80% से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को भी प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब वृद्ध को 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है।



