
रांची. झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ट्विटर अभियान की आड़ में एक ट्विटर यूजर ने अभद्र जाति सूचक गाली का प्रयोग किया है. यूज़र ने सीएम हेमंत सोरेन के रंग पर अभद्र टिप्पिणि करते हुए उनकी तस्वीर के नीचे ‘काला हाड़ी’ शब्द का प्रयोग किया है.
इतना ही नहीं सिद्धार्थ विष्णु नाम के इस युवक ने फेक आईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तस्वीर के बगल में सु**र शब्द का प्रयोग भी किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ इतनी अभद्र टिप्पिणि के बाद आदिवासी समुदाय में ख़ास तौर पर यूज़र के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. लोग सनकी यूज़र के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. ट्विटर पर झारखंड पुलिस और सीएम हेमंत सोरेन को टैग भी किया जा रहा है. तस्वीर इतनी अभद्र है कि हम उसे पोस्ट भी नहीं कर सकते.
— Siddharth Vishnu (@Siddhar42365940) March 10, 2023
इस घटिया मानसिकता को देखिए। यह कैसा विरोध है? @JharkhandPolice कार्यवाही करिए।
ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि जब ये कुछ नहीं हैं, तब यह तेवर हैं, तो पावर मिलने पर ये जनता के साथ क्या करेंगे?
ट्वीट Delete होने पर यह लिंक पर देखें। https://t.co/NbqdGVWTZy https://t.co/FIyFVk13vU
— Adiwasi.com (@AdiwasiVoice) March 10, 2023