
झारखंड की राजधानी रांची को जुलाई 2023 में 62वी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. यह इवेंट एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग इवेंट होगा. इस इवेंट में देशभर से एथलेटिक्स के धुरंधर रांची आएंगे. खबर है कि इस इवेंट में शामिल होने के लिए स्टार एथलीट गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी पहली बार रांची आएंगे. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने बताया कि यह इवेंट झारखंड में एथलेटिक्स का सबसे बड़ा इवेंट होगा. इसमें देशभर से 1200 से अधिक एथलीट एशियाई एथलेटिक्स में क्वालीफाई होने के लिए जोर आजमाएंगे. पहली बार झारखंड में एथलेटिक्स इवेंट में ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी आएंगे. जिसे लेकर लोगो में खासा उत्साह है. यह इवेंट 26 से 30 जुलाई तक आयोजित होगा.
फरवरी में इंटरनेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप की मेजबानी करेगी रांची
फरवरी 2023 में रांची इंटरनेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप की भी मेजबानी करेगी. इसमें देश विदेश के 350 एथलीट शामिल होंगे. 14 एवं 15 फरवरी को इस इवेंट का आयोजन होगा. हालांकि रांची में इससे पहले भी एक बार अंतराष्ट्रीय स्तर के रेस वॉक का आयोजन हो चुका है. मगर उस समय कोरोना संक्रमण की वजह से इसमें अधिक खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाए थे.