CrimeHeadlinesJharkhandRanchi

एकतरफा प्यार में एक बार फिर जली बेटी, दुमका के जरमुंडी में राजेश राउत नाम के युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, रांची के रिम्स में मौत, आरोपी गिरफ्तार

रांची के रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता 90% तक जल चुकी थी. आरोपी राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में भी जुट गयी है.

रांची/दुमका. एकतरफा प्यार में दुमका की मारुती कुमारी के ऊपर आज सनकी युवक राजेश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इस वारदात से मारुती 90 फीसदी तक जल गयी. मारुती को पहले तो दुमका मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, मगर वहां भी उसकी सेहत में सुधार ना होता देख डॉक्टरों ने मारुती को रांची के रिम्स रेफर कर दिया. दोपहर दो बजे मारुती को रांची के रिम्स लाया गया. जहां डॉक्टरों की पूरी टीम ने उसे बचाने की कोशिश की, मफर कामयाब नहीं हो सके. शाम 4 बजे मारुती का इलाज के दौरान निधन हो गया. पीड़िता जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव की रहने वाली थी.

आरोपी शादीशुदा, बावजूद करना चाहता था दूसरी शादी

मारुती को पेट्रोल से जलाने वाला राजेश राउत पहले से शादी शुदा है. बावजूद इसके राजेश मारुती से प्यार करने लगा था. राजेश मारुती पर दबाव बनाने लगा था कि वह उससे शादी कर ले. वरना वो उसकी जान ले लेगा. सहमी हुई मारुती ने इसकी शिकायत अपने परिवार वालो से भी की थी. मगर परिवार वाले इससे पहले की कोई कदम उठाते, आरोपी ने पीड़िता को पेट्रोल डालकर जला दिया. रांची के रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता 90% तक जल चुकी थी. आरोपी राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में भी जुट गयी है.

गरमाई राजनीति : किसी भी वारदात के बाद राजनीति ना हो, ऐसा संभव कहा है. दुमका की बेटी जब झुलसकर जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. तब इस मामले में राजनीति करने वाले भी पीछे नहीं थे. ट्वीट वार शुरू किया बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने. मरांडी में इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए झारखंड की कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया. मरांडी के ट्वीट के बाद कई नेताओ के ट्वीट भी इस मामले में हुए. जेएमएम विधायक सीता सोरेन भी दोपहर दो बजे रिम्स पहुंची और पीड़ित परिवार को कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वही कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह ने ट्वीट कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button