HeadlinesJharkhandRanchi

कोलकाता में बारिश का कहर, 40 साल का रिकॉर्ड टूटा, अबतक 7 की मौत, झारखंड में 25 सितंबर तक इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, कल कई जिलों में आसमान से बरसेगी आफत

रांची: बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है. खास तौर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां बारिश ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सड़कों पर हर तरफ पानी भरा हुआ है. हावड़ा और सियालदह जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों में भी बारिश का पानी भर गया है. अबतक कोलकाता में 7 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. बारिश की मार दुर्गा पूजा पंडालों पर भी पड़ा है. पंडालों की रौनक फीकी पड़ गयी है. पंडालों के आसपास जलभराव होने की वजह से भक्त माँ के दर्शनों के लिए नहीं आ पा रहे है.

झारखंड में अगले 3 दिन भारी से बहुत भारी बारिश अलर्ट:

मौसम विभाग ने झारखंड में अगले 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि झारखंड के अधिकतर जिलों में 23 से 25 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

24 और 25 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी:

मौसम विभाग ने बताया है कि 24 सितंबर को रांची, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 25 सितंबर को गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है. 25 सितंबर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी वर्षा वाले इलाकों में हो सकता है भू-स्खलन:

मौसम पूर्वानुमान पाधिकारी की ओर से जारी चेतावनी के साथ वर्षा के संभावित प्रभाव के बारे में भी बताया गया है. कहा है कि ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा या तेज वर्षा के कारण भू-स्खलन हो सकता है. पहाड़ी इलाकों में आपूर्ति और परिवहन व्यवस्था कुछ जगहों पर प्रभावित हो सकती है. कृषि और बागवानी की फसलों को नुकसान हो सकता है. जीवन और संपत्ति के नुकसान भी हो सकते हैं.

निचले इलाकों में हो सकता है जलजमाव, सतर्क रहें लोग:

येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में वर्षा की वजह से कृषि और बागवानी फसल के साथ-साथ पौधरोपण को मामूली नुकसान हो सकता है. निचले इलाकों में जलजमाव हो सकता है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. कहा गया है कि मौसम खराब हो, तो बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. किसानों को खेतों में न जाने की सलाह दी गयी है.

26 सितंबर सुबह 8 बजे तक के लिए जारी हुई है चेतावनी:

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची और गुमला के लिए 24 सितंबर सुबह साढ़े 8 बजे से 25 सितंबर सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए और 6 जिलों के लिए 25 सितंबर सुबह साढ़े 8 बजे से 26 सितंबर सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रांची मौसम केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड में अगले 3 दिनों तक हल्के से मध्यम बारिश और दक्षिणी एवं मध्य हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से खराब है मौसम:

उन्होंने कहा, ‘बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मौसम खराब है. झारखंड में 25 सितंबर को व्यापक बारिश होने की संभावना है.’ रांची में मंगलवार सुबह से हल्के से मध्यम वर्षा हो रही है और बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button