HeadlinesJharkhandRanchi

जनजातीय महोत्सव की सफलता के बाद नवंबर में सूफी महोत्सव करा सकती है सरकार

रांची. जनजातीय महोत्सव 2022 की सफलता के बाद झारखंड की हेमंत सरकार एक और बड़े महोत्सव की तैयारी में जुट गयी है. पर्यटन विभाग ने नवंबर महीने में रांची में सूफी महोत्सव कराने का प्रस्ताव सरकार को दिया है. रांची के डोरंडा के हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह के बगल में स्थित मैदान में नेपाल हाउस के समीप इस भव्य आयोजन को किये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

इस भव्य आयोजन में देश विदेश के सूफी गायको, संगीतकारों, मुशायरो, कव्वालों की महफ़िल सजेगी. सूफी गायको में हरदीप कौर, ऋचा शर्मा, जावेद अली. कव्वाली में कुतुबी ब्रदर्स, निजामी ब्रदर्स, टीना परवीन. मुशायरो में आदिल रशीद, ज्ञान रंजन, सुमन मुस्कान, मुनव्वर राणा, मुशाहिद पाशा, शंभु शेखर, सुरेश अवस्थी जैसे दिग्गज शख्सियतों को आमंत्रित करने की चर्चा है.

भव्य होगा स्टेज, 24 हज़ार वर्गफीट में फैला होगा महोत्सव का कैंपस 

पहली बार आयोजित होने वाले सूफी महोत्सव को यादगार बनाने के लिए भव्य स्टेज के साथ साथ महोत्सव कैंपस को भी भव्यता दी जायेगी. करीब 24 हज़ार वर्गफीट में फैले महोत्सव कैंपस में वाटरप्रूफ पंडाल के साथ साथ चार हज़ार लोगो के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी. यहां वीआईपी रूम, गेस्ट रूम, वाच टावर भी होगा. महोत्सव में झारखंडी कलाकारों को भी मंच दिया जायेगा, जिससे वे अपनी प्रतिभा सबके सामने प्रदर्शित कर सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button