Jharkhand

Jharkhand: राज्य में सियासी संकट, यूपीए को नो टेंशन

Jharkhand: राज्य में सियासी संकट, यूपीए को नो टेंशन

Jharkhand Political News: झारखंड सरकार के मंत्री और विधायकों के छत्तीसगढ़ और अन्य किसी जगह जाने के अटकलों के बीच शनिवार को अचानक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संग सरकार के कई मंत्री और विधायक खूंटी के कर्रा प्रखंड अतंर्गत लतरातू डैम पहुंचे. तीन वोल्वो बस और कई लग्जरी गाड़ियों के साथ सभी दोपहर के बाद लगभग 3.30 बजे लतरातू डैम स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां थोड़ी देर रूकने के बाद सभी वोटिंग के लिए गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री और विधायकों ने वोटिंग का मजा लिया. इस दौरान उन्होंने खूब सेल्फी भी लिया. खूबसूरत प्राकृतिक नजारे का लुफ्त उठाया. इसके बाद सभी वापस गेस्ट हाउस आ गये. गेस्ट हाउस के बालकनी में आकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री और विधायकों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

सीएम साथ लतरातू डैम गये यूपीए विधायक

राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच माहौल कुछ हल्का करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यूपीए के सभी विधायकों को लतरातू डैम ले गये. शनिवार दोपहर को तीन बजे सीएम आवास से तीन वोल्वो बसों से विधायकों को ले जाया गया.इसके पूर्व यह कयास लगाया जा रहा था कि विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा. इनके लिए बस खड़ी है. बस आयी जरूर, विधायकों को ले भी गयी. पर छत्तीसगढ़ नहीं, बल्कि रांची से करीब 50 किमी दूर खूंटी जिले के लतरातू डैम ले गयी.यह लापुंग स्थित साईं मंदिर से 20 किमी की दूरी पर है. खूंटी जिला प्रशासन पहले से ही तैयार था. विधायकों के पहुंचते ही, एक गेस्ट हाउस में उनके रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गयी. विधायकों ने बस में ही खूब मस्ती की. रास्ते भर हंसी-मजाक करते गये. बसंत सोरेन भी एक बस में थे. एक बस की सबसे अगली सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठे हुए थे. विधायकों के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के विनोद पांडेय, अभिषेक प्रसाद व विधायक अंबा प्रसाद की बहन शन्नो थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button