HeadlinesJharkhandJharkhand Vidhansabha Chunav 2024Ranchi
जयराम महतो की JLKM ने छह सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की सूची, गिरिडीह से जयराम महतो लड़ेंगे चुनाव, देखिये पूरी लिस्ट

जयराम महतो की झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। गिरिडीह से खुद जयराम महतो चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। उनके अलावा मोतीलाल महतो को साहिबगंज से, रोहित दास को जमुवा से, दमयंती मुंडा को तमाड़ से, प्रेम मार्डी को सरायकेला से और प्रीती राज को पलामू के छत्तरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।