
Ranchi. रांची के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह भाजपा नेता रमेश सिंह को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की है। इस संबंध में रमेश सिंह ने रांची के सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में रमेश सिंह ने बताया कि शनिवार को मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया था। फोन उठाने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ बताया। जिस शख्स ने फोन पर बात की उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि ‘संगठन के कमांडर के अलावा बाकी लोगों की नजर उन पर है. वह संगठन को सहयोग करें संगठन भी उनका सहयोग करेगा। अगर सहयोग नहीं किया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।’ फोन करने वाले व्यक्ति ने इतना कह कर फोन काट दिया।
रंगदारी में रकम की अबतक डिमांड नहीं
रमेश सिंह को किये गए व्हाट्सएप कॉल में सामने वाले युवक ने रंगदारी के रूप में पैसे की संख्या नहीं बताई है। रंगदारी और धमकी भरा कॉल आने के बाद रमेश सिंह और उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। इस पूरे मामले की जांच में रांची पुलिस जुट गयी है। व्हाट्सएप नंबर और फोन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान जिस सिम कार्ड का प्रयोग भाजपा नेता को रंगदारी मांगने के लिए किया गया था उसका लोकेशन पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है।