
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर की रात को ही रांची पहुंचेंगे। रात में राजभवन में विश्राम करेंगे। पीएम मोदी का विमान रात करीब 9 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। यहां से राजभवन जाने के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक तक रोड शो भी कर सकते है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। मगर बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गाडी के भीतर से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रोड के किनारे खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।
15 नवंबर को क्या है पीएम का कार्यक्रम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर की सुबह 9 बजे रांची में ‘भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान’ जायेंगे। यहां 20 मिनट रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे रांची एयरपोर्ट के लिए निकल जायेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी रवाना होंगे। उलिहातू में प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री परिजनों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद वे खूंटी में ही आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां से वे विकसित भारत यात्रा की शुरुआत करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोटरों को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूंटी दौरा भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विशेष विमान से दिल्ली होंगे रवाना:
खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे। पीएम यहां ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही ट्राइबल एचीवर्स से बात करेंगे। पीवीटीजी मिशन की शॉर्ट फिल्म व पोर्टल का लोकार्पण भी यहां से होना है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है। खूंटी में कार्यक्रम के बाद पीएम हेलिकॉप्टर से ही रांची एयरपोर्ट आएंगे। उसके बाद अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।