
रांची. विमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के दुसरे दिन आज चीन और थाईलैंड के बीच हुए रोमांचक मैच में चीन ने थाईलैंड को 6-0 से बड़ी शिकस्त दे दी. आज के मैच में जापान टीम की खिलाड़ी नगाई हाजुकी ने भी आज अपना 200वां अंतराष्ट्रीय मैच पूरा किया. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इस जापानी महिला खिलाड़ी की उपलब्धि पर मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया.
मलेशिया के साथ भारत का मुक़ाबला जारी: आज का अंतिम महा मुक़ाबला भारत और मलेशिया के बीच जारी है. पहले क्वार्टर की समाप्ति तक भारत ने मलेशिया से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की ओर से वंदना कटारिया ने गोल कर बढ़त हासिल की है.