
जमशेदपुर: झारखंड के स्थानीय लोगों को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के हेमंत सोरेन सरकार के फैसले का असर भी दिखने लगा है. राज्य की सबसे बड़ी निजी औद्योगिक इकाई टाटा स्टील ने झारखंड सरकार के आदेश का अनुपालन करने को लेकर कंपनी और टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनियों को सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत सभी ठेकेदारों और वेंडरों को कहा गया है कि वे 75 फीसदी स्थानीय लोगों को ही नौकरी पर रखें. जरुरत पड़े, तो कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराकर उनको अपग्रेड भी कराये. आपको बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय को आरक्षण देने के लिए कई निजी कंपनियों को नोटिस जारी किया है. इसी सख्ती का असर है कि प्राइवेट कंपनियां अब झारखंड के स्थानीय लोगों को ही नौकरी देने को लेकर बाध्य हो गयी है.