Uncategorized
60-40 पर संग्राम: 8 को रांची में सीएम आवास का घेराव करेंगे छात्र, 10 को झारखंड बंद का आह्वान

60-40 की नीति के खिलाफ अब छात्रों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. संथाल बंद के बाद तीन अप्रैल को कोल्हान में महाजूटान होने वाला है. इससे पहले ही आज रांची में छात्रों ने उसके बाद के आंदोलन की घोषणा भी कर दी है. रांची में आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए छात्र नेताओ ने घोषणा की है कि प्रदेश भर से छात्र 8 अप्रैल को राजधानी रांची कूंच करेंगे और सीएम आवास का घेराव किया जाएगा. इसके बाद 10 अप्रैल को 60-40 की नीति के खिलाफ छात्र पूरा झारखंड बंद कराएंगे. आपको बता दे कि 60-40 की नीति के खिलाफ 1 अप्रैल को छात्रों ने संथाल परगना बंद का आह्वान भी किया था, जिसे स्थानीय छात्रों का भरपूर समर्थन मिला था.