झारखंड के राजनीतिक हालात पर BJP की नजर, प्रवक्ता डॉ प्रकाश बोले- भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद से समझौता नहीं
झारखंड के राजनीतिक हालात पर BJP की नजर, प्रवक्ता डॉ प्रकाश बोले- भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद से समझौता नहीं

Jharkhand News: झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नजर है. धनबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन चाहें, तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. किसी संवैधानिक संस्थान पर आरोप लगाने से आरोप नहीं खत्म हो जाते. सभी के लिए कोर्ट का दरवाजा खुला हुआ है.
हेमंत सोरेन चाहें, तो जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट
रविवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थान है. झारखंड के मुख्यमंत्री पर लगे आरापों की सुनवाई के बाद फैसला आया है. इसलिए यह कहना है कि भाजपा के दबाव में फैसला आया है पूरी तरह गलत है. अनर्गल बयानबाजी से अच्छा है कि मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट चले जायें.
भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद से कोई समझौता नहीं
मोदी सरकार या भाजपा कभी किसी संवैधानिक संस्थान पर दबाव नहीं डालती. पीएम नरेंद्र मोदी का साफ कहना है कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद से कोई समझौता नहीं होगा. इसके तहत अगर किसी भाजपा के नेता पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई होती है. कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को झारखंड में सबसे ज्यादा मत मिले थे. इसके बावजूद यूपीए गठबंधन को ज्यादा सीटें मिली. भाजपा ने यहां कभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं की. वर्तमान राजनीतिक हालत पर भी पार्टी की नजर है. उचित समय पर पार्टी नेतृत्व अपना फैसला लेगी.