
रांची. झारखंड में गरीब बच्चो को उत्कृष्ट शिक्षा देने के उद्देश्य से बनाये गए मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए आपाधापी मचने वाली है. हर गरीब अभिभावक इन उत्कृष्ट विद्यालयों में उनके बच्चो के दाखिले का सपना संजोया हुआ है. मगर इससे पहले कि आप इस बारे में अधिक सोचना शुरू करे, आपके कुछ सवालों का जवाब हम लेकर आ गए है. राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में इस साल कब से नामांकन शुरू होगा और किन कक्षाओं में नामांकन ले सकेंगे. इसकी अबतक की पूरी जानकारी हम आपको देने जा रहे है.
उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो सकती है. 48 उत्कृष्ट स्कूलों में कक्षा 6 से 12 वी तक कक्षाएं संचालित होंगी. यानी इन स्कूलों में कक्षा छह से इंटर में एडमिशन लेने का चांस मिल सकता है. 27 स्कूलों में कक्षा नौवीं से एडमिशन ले सकेंगे. चार स्कूल ऐसे होंगे जिनमे कक्षा एक से इंटर तक किसी में भी एडमिशन लिया जा सकेगा. जबकि एक स्कूल में फिलहाल आठवीं तक की कक्षाएं ही चलेंगी. इस स्कूल में अभिभावक सांतवी क्लास तक एडमिशन करवा सकेंगे. ये सभी स्कूल केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त है. यानी इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्र सेंट्रल बोर्ड का सर्टिफिकेट हासिल कर पाएंगे. इन सभी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी.
इन स्कूलों में अत्याधुनिक लैब्स, लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड भी होगा. जो यहां पढ़ने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र मेट्रिक और बोर्ड की परीक्षा सीबीएससी बोर्ड से दे पाएंगे. यानी इन स्कूलों में कम्पटीशन भी तगड़ा देखने को मिलेगा. अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर है या चाहते है आपका बच्चा इन स्कूलों में पढ़े तो तैयार हो जाइये. इन स्कूलों में फिलहाल सीट्स सीमित है और जैसा देखा जा रहा है, उन सीटों के मुकाबले आवेदकों की संख्या हज़ारो में जा सकती है.