
रांची: दिल्ली में बीते कई दोनों से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवान बीते कई सप्ताह से दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे थे. इन महिला पहलवानों का आरोप है कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इन महिला पहलवानों के साथ गलत काम करने की कोशिश की. जांच के बहाने बृजभूषण सिंह इन महिला पहलवानों के स्तन और पेट पर हाथ फेरता था. रविवार की रात को इन पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने घसीटते हुए बलपूर्वक इनका प्रदर्शन समाप्त करवा दिया. आज इन पहलवानों ने देश के लिए जीते हुए मेडल्स गंगा में विसर्जित कर अपना आक्रोश प्रकट करने का ऐलान किया था. पहलवानों के इस फैसले से पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मर्माहत हो गए है. हेमंत सोरेन ने पहलवानों से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा, संघर्ष और लगन से आपने ये मेडल्स जीते हैं. आपका खून-पसीना, आपकी आत्मा बसती है इन मेडल्स में. आप अकेले नहीं हैं. पूरा देश आपके साथ है. आप सभी से विनम्र आग्रह है इन मेडल्स को गंगा में न बहाए. पूरे देश को पता चल गया है अहंकार और तानाशाही से यह देश नहीं चल सकता.
अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा, संघर्ष और लगन से आपने ये मेडल्स जीते हैं। आपका खून-पसीना, आपकी आत्मा बसती है इन मेडल्स में।
आप अकेले नहीं हैं। पूरा देश आपके साथ है। आप सभी से विनम्र आग्रह है इन मेडल्स को गंगा में न बहाए।
पूरे देश को पता चल गया है अहंकार और तानाशाही से यह देश नहीं चल… pic.twitter.com/Sj2BcpqOuB
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 30, 2023