HeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

आज रांची पहुंचेंगे अमित शाह, फाइव स्टार होटल में बिताएंगे रात, कल चाईबासा से फूंकेंगे चुनावी बिगुल

देश के गृह मंत्री सह बीजेपी के चाणक्य अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंच रहे है. उनके इस दौरे को 2024 के रण के शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है. यूं तो इस साल भाजपा समेत सभी दलों को रामगढ़ के रण से भी गुजरना है, जो इन दलों की वर्तमान स्थिति का लिटमस टेस्ट होगा. मगर कोल्हान में बीजेपी की छूटती पकड़ और हेमंत सोरेन के मजबूत नेतृत्व के आगे धराशायी हो चुकी पार्टी में जान फूंकने के लिए भी अमित शाह का ये दौरा अहम् हो गया है. बीजेपी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनने के बाद राज्य में एक भी उपचुनाव नहीं जीत पायी है. पार्टी ने आदिवासी चेहरे के रूप में जेवीएम का विलय कराकर बाबूलाल मरांडी को अपना नेता तो बना दिया, मगर दीपक प्रकाश और बाबूलाल की जोड़ी जनता की अदालत में पूरी तरह फ्लॉप हो गयी है. अब भाजपा में नए नेतृत्व की तलाश के लिए और पार्टी को झारखंड में नयी दिशा देने के लिए अमित शाह को झारखंड आना पड़ा है. समय रहते अमित शाह और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व झारखंड में हेमंत सोरेन के करिश्माई नेतृत्व के खिलाफ कोई ठोस और मजबूत रणनीति गढ़ने में जुट गया है.

अमित शाह आज रांची में ही रहेंगे : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रांची आएंगे. शाम 6 बजे रांची पहुंचने के बाद अमित शाह सीधे रांची के फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू जाएंगे. जहां वे रात में बीजेपी नेताओ से मिलेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. कल सुबह दस बजे अमित शाह चाईबासा के लिए रवाना होंगे. जहां वे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. चाईबासा से वापस रांची आने के बाद वे रायपुर के लिए रवाना हो जायेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button