Headlines

अगर आप भी मुफ्त फिल्मों के लिए इस ओटीटी प्लेटफार्म का करते है इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, लीक हो सकती है आपके बैंक से जुडी जानकारियां, गिरफ्तारी तक की आ सकती है नौबत

नयी दिल्ली: अगर आप भी फिल्मों के शौकीन है और मुफ्त में फिल्में देखने या डाउनलोड करने के लिए pikashow ओटीटी ऐप का इस्तेमाल करते है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. दरअसल, भारत सरकार ने pikashow ऐप को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. सरकार की चेतावनी के अनुसार पिकाशो ऐप के जरिये यूजर्स का डाटा लीक किया जा रहा है. इसमें बैंकिंग से जुडी अत्यंत संवेदनशील जानकारियां भी शामिल है. पिकाशो ऐप इन दिनों साइबर अपराधियों के लिए यूजर्स का डाटा चुराने का नया हथियार बन गया है. इस ऐप पर पाइरेटेड कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है. जिस वजह से फ्री में फिल्मों के शौकीन लोग इस ऐप का बेधड़क इस्तेमाल कर रहे है. सरकार ने चेतावनी दी है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने से यूजर्स के फोन में मैलवेयर या स्पाईवेयर आ सकता है. यूजर्स की निजी जानकारियां, जिनमे उनकी बैंकिंग से जुडी जानकारियां भी शामिल है, साइबर अपराधियों के हाथ लग सकती है. सरकार ने चेतावनी दी है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की गिरफ्तारी तक की नौबत आ सकती है. इसीलिए साइबर अपराध को रोकने और खुद के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल ना करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button