
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के जनरल मैनेजर (CC&S) कौस्तुभ बसु को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला की पुलिस ने बुधवार को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी भिलाई की एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है। इस घटना के बाद बोकारो स्टील सिटी सहित औद्योगिक क्षेत्रों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि आरोपी अधिकारी बोकारो के सेक्टर-5 स्थित आवास में रहते थे। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से बोकारो पहुंची और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए गिरफ्तारी की।
इसके बाद आरोपी को सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल परीक्षण के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें अपने साथ भिलाई ले गई, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



