HeadlinesJharkhandRanchi

IITF 2025 में झारखंड पैवेलियन में छूट की बहार, जमकर उमड़ रहे खरीददार, दाल पीठा से धुस्का तक महोत्सव में झारखंडी व्यंजनों के जीता लोगो का दिल

रांची. भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 के अंतिम दो दिनों में झारखंड पैवेलियन ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट और विविध उत्पादों के कारण केंद्र बिंदु बना हुआ है। इन विशेष छूटों का उद्देश्य झारखंड के स्वदेशी उत्पादों को अधिक उपभोक्ताओं तक पहुँचाना और राज्य के कारीगरों, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। आईआईटीएफ 2025 के अंतिम चरण में झारखंड पैवेलियन अपने विविध उत्पादों, आकर्षक ऑफर्स और उत्कृष्ट प्रस्तुति के कारण खरीदारों की पहली पसंद बना हुआ है।

स्टॉल पर मिल रही छूट से ग्राहकों में उत्साह

झारखंड के प्रसिद्ध करियातपुर ब्रास ने अपने प्रीमियम पीतल उत्पादों पर विशेष छूट की घोषणा की है, जिसे ग्राहकों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिल रही है। वस्त्रों की श्रेणी में डामू बोडरा के स्टॉल पर हैंडमेड कॉटन और सिल्क सूट पर आकर्षक छूट उपलब्ध कराई जा रही है। इसी प्रकार, अनुपमा स्टॉल पर मटका सिल्क और चंदेरी कॉटन के सूट व साड़ियों पर भी विशेष छूट प्रदान की जा रही है। इन ऑफर्स के कारण पारंपरिक हस्तनिर्मित वस्त्रों की खरीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है, जिससे पैवेलियन में रौनक का माहौल बना हुआ है।

आधुनिकता और परंपरा के सुन्दर मेल फ्यूज़न ज्वेलरी स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र

आधुनिकता और परंपरा के सुन्दर मेल की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए फ्यूज़न ज्वेलरी स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्टॉल संचालक धीरज जैन ने बताया कि झारखंड की पारंपरिक कला के आधुनिक स्वरूप को दर्शाती इस ज्वेलरी के प्रति ग्राहकों की भारी रुचि देखने को मिल रही है।इसके अतिरिक्त, राज्य की प्रमुख संस्था झारक्राफ्ट अपने रेशमी वस्त्रों, हथकरघा उत्पादों और हस्तशिल्प सामग्री पर छूट प्रदान कर रही है। स्थानीय बुनकरों और कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इन उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे पैवेलियन की रौनक में और भी वृद्धि हुई है। आईआईटीएफ के फूड कोर्ट में आगंतुकों ने झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों दाल पीठा, रुगड़ा, चिल्का रोटी, मालपुआ, ठेकुआ, और धुस्का का भरपूर आनंद लिया। इन स्थानीय स्वादों ने लोगों का दिल जीत लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button