HeadlinesJharkhandRanchi

रांची के इस बड़े कॉलेज में धमाके से दहला परिसर, विस्फोट से बाथरूम के शीशे टूटे, पुलिस ने इलाके को छावनी में बदला

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा कॉलेज में आज एक बड़ी घटना सामने आयी। यहां बी ब्लॉक स्थित बाथरूम में तेज धमाके की वजह से पूरा कॉलेज दहल उठा। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज डोरंडा इलाके में दूर तक सुनाई दी। विस्फोट से कॉलेज के बाथरूम में लगे शीशे भी टूटकर बिखर गए। कॉलेज में आज मिड टर्म परीक्षा होने की वजह से बड़ी संख्या में छात्र अभी मौजूद थे, मगर अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना आज दोपहर कि बतायी जा रही है. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन तुरंत हरकत में आया। कॉलेज के प्रिंसिपल ने तत्काल डोरंडा थाने को घटना की सूचना दी। डोरंडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। परिसर के संवेदनशील हिस्सों की घेराबंदी कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में घटनास्थल पर ऐसे अवशेष मिले हैं, जिनसे देसी बम के उपयोग की आशंका मजबूत होती है। हालांकि इस बात की भी जांच की जा रही है कि धमाके के लिए किसी खास तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था या नहीं। इसके लिए फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।

कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि घटना गंभीर है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि धमाका करने वाले की पहचान की जा सके। इसके साथ ही कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है और छात्रों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में शरारती तत्वों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ संदिग्धों को चिह्नित कर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से अभी नहीं कहा जा सकता कि धमाके का उद्देश्य भय का माहौल बनाना था या इसके पीछे कोई और मंशा थी। पुलिस ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button