HeadlinesJharkhand

घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन की बड़ी जीत, बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को रिकॉर्ड 34524 वोटों से हराया

रांची: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की दमदार जीत हुई है। उन्हें 1,04794 मत मिले। सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोट से हराया। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को कुल 66,270 वोट मिले। 20 राउंड की काउंटिंग में सोमेश चंद्र सोरेन ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखा। वहीं, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें कुल 11,542 मत प्राप्त हुए।

जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र में शुक्रवार को 20 राउंड में मतों की गिनती पूरी हुई। मतगणना के लिए हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई थी।

74.63 ‎‎प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था:

घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कद्दावर नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई सीट की वजह से हुआ। ‎11 नवंबर को शांतिपूर्ण, ‎‎निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सम्पन्न ‎‎हुआ। शाम 5 बजे तक कुल 74.63 ‎‎प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।‎

2024 के विधानसभा चुनाव में भी झामुमो की हुई थी जीत:

इधर, घाटशिला ‎विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और झामुमो से दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन आमने-सामने थे। 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर झामुमो के रामदास सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को शिकस्त दी थी। विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे। जबकि बाबूलाल सोरेन को 75,910 मत प्राप्त हुआ था।

घाटशिला सीट पर एक बार ही जीती भाजपा:

बताते चलें कि झारखंड राज्य बनने के बाद साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान घाटशिला सीट पर कांग्रेस के प्रदीप कुमार बलमुचू ने जीत दर्ज कराई थी। 2009 के इलेक्शन में जेएमएम के टिकट पर रामदास सोरेन की जीत हुई थी।

2014 के चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण टुडू यहां से विधायक चुने गए थे। 2019 के चुनाव में जेएमएम के रामदास सोरेन ने जीत दर्ज की। 2024 के विधानसभा चुनाव में भी जेएमएम के रामदास सोरेन जीते और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन दूसरे नंबर पर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button