
रांची. झारखंड स्थापना दिवस की रजत वर्ष के अवसर पर मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को रांची में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया जाएगा। मोरहाबादी बाबू वाटिका से सैनिक मार्केट मेन रोड़ राँची तक यह दौड़ आयोजित की जाएगी। रन फॉर झारखंड के मद्देनजर रांची की यातायात व्यवस्था में मंगलवार को बड़ा बदलाव किया गया है। रांची जिला प्रशासन की ओर से जारी रूट प्लान में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह 4:30 बजे से मोराबादी स्टेडियम, वरीय पुलिस अधीक्षक आवास, रेडियम चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सरजना चौक, काली मंदिर, उल हाउस, रतन टॉकीज, सुजाता चौक तक के बीच सभी प्रकार के छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों, ऑटो/टोटो एवं चारपहिया का दिनांक रन फॉर झारखण्ड कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट और बंद किया जा सकता है।




