
रामगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के पतरातू थाना क्षेत्र निवासी राजेश साव की पत्नी रीना देवी ने झारखंड के डीजीपी के नाम पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। रीना देवी ने पत्र में लिखा है कि उनके पति खैरा मांझी रोड के पास मीट की दुकान लगाते थे। इससे पहले 15 साल तक उन्होंने सब्जी की दुकान लगाई थी। थाना के पदाधिकारी और सिपाही अक्सर मीट दुकान में बिना पैसा दिए ही मीट ले जाते थे। इसी के कारण हुए विवाद के बाद गुस्साए थाना प्रभारी ने उनके पति को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया है। उनके पति को किसी पांडेय गिरोह का सदस्य बताकर आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है। रीना ने कहा कि मेरे पति दिनभर मीट दुकान में मेहनत कर परिवार का भरण पोषण करते थे। किसी भी आपराधिक गिरोह से उनका कोई लेना देना नहीं है।



