लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोम गाढ़ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन, विधि विधान से की पूजा अर्चना
यह पावन स्थल संताल समाज की सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और प्रकृति के प्रति गहरे जुड़ाव का प्रतीक है। आज सोहराय कुनामी के पावन दिन यहां आकर मैं भी धन्य हो गया। - सीएम हेमंत सोरेन

Ranchi. बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव- 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। सीएम सपरिवार इस समारोह में पहुंचे और पुनाय थान में पारंपरिक विधि- विधान से लुगूबुरु बाबा की पूजा- अर्चना कर राज्य की सुख- समृद्धि, खुशहाली एवं शांति की कामना की। मुख्यमंत्री ने यहां भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम के साथ उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन भी लुगुबुरू पहुंची थी।

जोहार लुगू बाबा, जोहार लुगू आयो
लुगुबुरू पहुंचकर सीएम ने कहा कि संताल समाज की पावन स्थली झारखण्ड के बोकारो में लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते हैं। आज सोहराय कुनामी के पावन दिन यहां आकर मैं भी धन्य हो गया। लुगू बाबा और लुगू आयो का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। सीएम ने कहा कि संताल समाज के आस्था की पावन स्थली लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में सपरिवार पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। लुगू बाबा और लुगू आयो सभी को स्वस्थ जीवन और खुशहाली प्रदान करें।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पावन स्थली लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में शामिल होना अत्यंत गर्व और आस्था का क्षण है। देश-विदेश से यहां लाखों की संख्या में पहुंचे सभी लोगों को मैं बहुत-बहुत आभार करता हूं, झारखण्डी जोहार करता हूं। यह पावन स्थल संताल समाज की सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और प्रकृति के प्रति गहरे जुड़ाव का प्रतीक है। यहां सभ्यता, संस्कृति और पर्यावरण के संरक्षण की परंपरा जीवंत है जो हमें प्रकृति के प्रति सम्मान, सामूहिकता, समानता और सतत जीवनशैली का संदेश देता है।



