
नयी दिल्ली/रांची. दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुए घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। आज शाम 4 बजे से केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होने वाली है। इस प्रेस कांफ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ साथ घाटशिला उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग ने इससे पूर्व घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया है।
मुख्यमंत्री दिल्ली गए: इधर चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन कल देर शाम अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलने गए है। घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन की जीत की रणनीति बनाई जाएगी।



